नवरात्र आज से, दिनभर हो सकेगी कलश स्थापना, इस बार किसी तिथि का लोप नहीं, पूरे नौ दिन होगी पूजा

सिलीगुड़ी : बुधवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इसे लेकर मंगलवार को सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में लोग खासकर हिंदीभाषी पूजा सामग्री की खरीदी में व्यस्त दिखे. सिलीगुड़ी के विधान मार्केट, महावीर स्थान, हॉकर्स कॉर्नर, चंपासारी, गुरुंगबस्ती के दशकर्मा भंडारों में काफी भीड़ देखी गयी. कलश, जौ, नारियल, चुनरी तथा पूजा के उपयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 2:54 AM
सिलीगुड़ी : बुधवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. इसे लेकर मंगलवार को सिलीगुड़ी के विभिन्न बाजारों में लोग खासकर हिंदीभाषी पूजा सामग्री की खरीदी में व्यस्त दिखे. सिलीगुड़ी के विधान मार्केट, महावीर स्थान, हॉकर्स कॉर्नर, चंपासारी, गुरुंगबस्ती के दशकर्मा भंडारों में काफी भीड़ देखी गयी. कलश, जौ, नारियल, चुनरी तथा पूजा के उपयोग में आनेवाली अन्य चीजों की जमकर बिक्री हुई.
पंडितों के अनुसार, इस वर्ष नवरात्र में किसी तिथि का लोप नहीं है. बुधवार को सूर्योदय के बाद लोग कलश स्थापन कर सकते हैं, जो पूरे दिन तक चलेगा.
पंडित अजय झा ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. दसवां दिन विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस बार नवरात्र में किसी भी तिथि का लोप नहीं है. हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार दोपहर 11 बजे से प्रतिपदा लग चुका है. लेकिन बुधवार को प्रतिपदा तिथि में सूर्योदय होने के चलते इस पूरे दिन लोग कलश स्थापना कर सकते हैं. पंडित अजय झा के अनुसार इस वर्ष माता का आगमन नाव पर तथा विदाई डोली पर हो रही है.
मारवाड़ी और बिहारी समाज में नवरात्र के नौ दिन तक या फिर पहले व आखिरी दिन व्रत करने की परंपरा है. व्रत को देखते हुए बाजारों में फलों और अन्य फलाहार सामग्री की काफी बिक्री देखी गयी.