गैंडों की आपसी लड़ाई में एक की मौत

अलीपुरद्वार : यह जंगली पशुओं के प्रजनन का मौसम है. इस मौसम में गैंडों की आपसी लड़ाई आम बात है. जिसमें पशुओं की मौत तक हो जाती है. मंगलवार की शाम को जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के पश्चिम रेंज के मयराडांगा बीट इलाके में एक नर गैंडें का शव बरामद किया गया. वनकर्मियों ने इसे दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 4:09 AM
अलीपुरद्वार : यह जंगली पशुओं के प्रजनन का मौसम है. इस मौसम में गैंडों की आपसी लड़ाई आम बात है. जिसमें पशुओं की मौत तक हो जाती है. मंगलवार की शाम को जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के पश्चिम रेंज के मयराडांगा बीट इलाके में एक नर गैंडें का शव बरामद किया गया. वनकर्मियों ने इसे दो गैंडों की आपसी लड़ाई का परिणाम बताया है.गैंडों का सिंग बिल्कुल ठीक था.
लेकिन पूरे शरीर पर बने घाव के निशान की जांच के बाद वनाधिकारियों ने बताया कि इसके पीछे शिकारियों का हाथ नहीं है. जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के सहकारी वन्यप्राणी संरक्षक विमल देवनाथ ने बताया कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद दो गैंडों के बीच लड़ाई के निशान मिले है. घाव के जो निशान मिले हैं, उससे पता चलता है कि दो गैंडों की आपसी लड़ाई का परिणाम है.