हाथी के हमले में आदिवासी महिला की मौत

अलीपुरद्वार : जिले के शामुकतला थाने के रायडाक चाय बागान इलाके में शनिवार देर रात हाथी के हमले में एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम तेतरी उरांव (49) बताया गया है. उसका घर रायडाक चाय बागान के रमन लाइन में है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात करीब एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 3:44 AM
अलीपुरद्वार : जिले के शामुकतला थाने के रायडाक चाय बागान इलाके में शनिवार देर रात हाथी के हमले में एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम तेतरी उरांव (49) बताया गया है. उसका घर रायडाक चाय बागान के रमन लाइन में है. वन विभाग सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे भारी बारिश के बीच झुंड से बिछुड़ा एक दंतैल हाथी चाय बागान के श्रमिक मोहल्ले में घुस आया.
इसके बाद वह उस महिला के घर में घुसा. घर की बाड़ को उसने तोड़ दिया. उस समय महिला सो रही थी. जब उसे इसका एहसास हुआ तो वह भागने लगी. लेकिन तभी उसे हाथी ने सूंड़ से पकड़कर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.