उखड़ा हाइस्कूल की छात्राओं में बंटी हजारों नैपकिन

उखड़ा रोटरैक्ट क्लब और उखड़ा रोटरी क्लब के संयुक्त सहयोग से उखड़ा आदर्श हिंदी हाइ स्कूल में छात्राओं के निजी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्राओं को हजारों सैनिटरी नैपकिन बांटे गये. बताया गया है कि कुल 5600 ऐसे नैपकिन बांटे गये, जो अभूतपूर्व है. इसके पहले 4500 सैनिटरी नैपकिन बांटे गये थे. स

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:24 PM

अंडाल.

उखड़ा रोटरैक्ट क्लब और उखड़ा रोटरी क्लब के संयुक्त सहयोग से उखड़ा आदर्श हिंदी हाइ स्कूल में छात्राओं के निजी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम हुआ, जिसमें छात्राओं को हजारों सैनिटरी नैपकिन बांटे गये. बताया गया है कि कुल 5600 ऐसे नैपकिन बांटे गये, जो अभूतपूर्व है. इसके पहले 4500 सैनिटरी नैपकिन बांटे गये थे. सैनिटरी नैपकिन पर जागरूकता कार्यक्रम में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ चंदन सेन, डीआरआर पर्णा देवराय, उखड़ा रोटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष शुभम साव, रोटरी क्लब-उखड़ा के अध्यक्ष विशाल लाल सिंह हांडा, उखड़ा रोटरैक्ट क्लब और उखड़ा रोटरी क्लब के प्रधान सुमित घोष, उद्योपति नरेश शर्मा, अभिषेक ग्लास इंडस्ट्रीज के निर्देशक अभिषेक शर्मा, पवन बर्मन, कोलकाता से आये अभिजीत बरुआ, स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, चंदन विश्वकर्मा, राजकुमार साव, शक्ति विश्वकर्मा, शैवाल सेनगुप्ता व अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे, मौके पर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि उखड़ा रोटरैक्ट और उखड़ा रोटरी क्लब के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के जरिये छात्राओं को उनके स्वास्थ्य को लेकर सजग होने को प्रोत्साहित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम का अतिथियों ने दीप जला कर उदघाटन किया. फिर आयोजकों ने अतिथियों का उत्तरीय व गुलदस्ते से स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है