पासपोर्ट के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में युवक पकड़ाया

पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 26, 2025 12:42 AM

संवाददाता, कोलकाता

पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के सिक्योरिटी कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मौसम खान बताया गया है. वह चारु मार्केट इलाके का निवासी है. उसने हाल ही में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और जरूरी दस्तावेजों के साथ नदिया जिले के चापड़ा से जारी एक जन्म प्रमाणपत्र भी जमा किया था. दस्तावेजों की जांच के दौरान अधिकारियों को प्रमाणपत्र पर संदेह हुआ. सत्यापन के बाद यह प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया. इसके बाद एससीओ अधिकारियों ने मौसम खान को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला है कि खान ने रुपये देकर चापड़ा से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 31 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. जांच अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि फर्जी प्रमाणपत्र बनाने में कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है. इससे पहले भी पासपोर्ट आवेदन में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी साल मई में राजाबागान के मोहम्मद आफताब आलम और इकबालपुर के बादल साहनी को ऐसे ही आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. पिछले वर्ष नवंबर में पूर्व बर्दवान के मेमारी इलाके के एक व्यक्ति को भी इसी मामले में पकड़ा गया था. ज्यादातर मामलों में पाया गया कि आवेदनकर्ताओं ने अपने निवास क्षेत्र से दूर के किसी स्थान से जन्म प्रमाणपत्र जारी करवाया था. पुलिस इन घटनाओं के पीछे सक्रिय नेटवर्क की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है