मोर्ग से युवक की आंखें चोरी का आरोप बारासात मेडिकल के बाहर हुआ हंगामा

उत्तर 24 परगना स्थित बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मोर्ग से एक युवक की आंखें चोरी होने के आरोप में मंगलवार को तनाव फैल गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 26, 2025 12:43 AM

सीएम के काफिले के सामने विरोध, आश्वासन के बाद सड़क अवरोध समाप्त

संवाददाता, बारासात.

उत्तर 24 परगना स्थित बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मोर्ग से एक युवक की आंखें चोरी होने के आरोप में मंगलवार को तनाव फैल गया. सुबह घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन अस्पताल के बाहर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. शाम होते-होते गुस्साये लोगों ने जेसोर रोड पर जाम लगा दिया.

उसी दौरान बनगांव से लौट रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफिला वहां पहुंचा और अवरोध में फंस गया. मुख्यमंत्री ने मौके पर रुककर पीड़ित परिवार की शिकायतें सुनीं और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने वहीं से मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट और वाइस प्रिंसिपल को मामले की तुरंत जांच के निर्देश दिये. मृतक की पहचान प्रीतम घोष (34) के रूप में हुई है. वह बारासात के रेल गेट नंबर 1, काजीपाड़ा इलाके का निवासी था. परिजनों के अनुसार, प्रीतम एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था. बारासात मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि मोर्ग में शव रखने के बाद उसकी आंखें चोरी कर ली गयीं. जब परिजन शव लेने पहुंचे, तो स्थिति देखकर भड़क उठे और अस्पताल परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना है कि बाहर से किसी के आने की संभावना नहीं थी, इसलिए घटना अस्पताल के अंदर ही हुई होगी. परिवार ने आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट व वाइस प्रिंसिपल डॉ अभिजीत साहा ने बताया कि मृतक के परिवार से लिखित शिकायत मांगी गयी है और एक नयी जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. कमेटी आरोपों की जांच कर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है