बांग्लादेशी युवती को भारतीय नागरिकता दिलाने का प्रयास कर रहे युवक गिरफ्तार

पुलिस के जांच में यह बात सामने आयी है कि मोयना नामक युवती वर्ष 2019 से पश्चिम बंगाल में आसनसोल के निकट यौनपल्ली में रह रही थी.

By GANESH MAHTO | January 12, 2026 1:56 AM

बंगाल पुलिस ने की कार्रवाई मिहिजाम .फर्जी दस्तावेज के सहारे एक बांग्लादेशी युवती को भारतीय नागरिक बनाने के मामले में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के सलानपुर पुलिस ने देंदुआ के एक युवक को हिरासत में लिया है. आरोपी युवक ने युवती का दस्तावेज बनाने के लिए अपने सगे चाचा चाची के आधार कार्ड व मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल किया गया था. जिसमें कथित बांग्लादेशी युवती को उनके चाचा उत्पल सेन की पुत्री बताया गया. इस ममाले में बांग्लादेशी युवती मोयना सेन उर्फ कोली फरार बतायी गयी है. पुलिस के जांच में यह बात सामने आयी है कि मोयना नामक युवती वर्ष 2019 से पश्चिम बंगाल में आसनसोल के निकट यौनपल्ली में रह रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात सलानपुर थाना क्षेत्र के निवासी छोटन सेन हुई. छोटन अकसर यौनपल्ली जाया करता था. कुछ समय बाद दोनों लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे. इसके बाद छोटन ने मोयना को भारतीय नागरिक साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने लगा. आरोपी ने अपने ही चाचा उत्पल सेन तथा चाची शंभकरी सेन की पहचान का दुरुपयोग किया. बिना उनकी जानकारी के उनके आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र का इस्तेमाल कर मोयना को उत्पल सेन का पुत्री दर्शात हुए आधार व पेन कार्ड बनवाये गये. जबकि दंपत्ति के अनुसार उनकी कोई पुत्री नहीं है. मामला तब उजागर हुआ जब पासपोर्ट आवेदन पर सत्यापन हुआ. जांच अधिकारी एसएसआइ सुप्रतीक पाल उत्पल सेन के आवास पर जांच के लिए पहुंचे तो वहां युवती मोयना नहीं मिली. पुलिस अधिकारी को उत्पल सेन ने बताया कि उनकी कोई पुत्री नहीं है. इसी के बाद दस्तावेजों की पड़ताल व जांच में गड़बड़ी मिली पूछताछ में पूरा फर्जीवाड़ा सामन आ गया. चाचा-चाची ने पुलिस को बताया कि संपत्ति के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी जालससाजी फर्जी दस्तावेजों और अवैध इमिग्रेशन से जुड़ी बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को पुलिस ने आसनसोल न्यायालय में पेश पुलिस इस मामले से जुड़े नटवर्क और दलालों के भूमिका की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है