सेवाश्रय-2 शिविरों में लोगों की संख्या दो लाख पार हुई

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में चल रही जमीनी स्तर की स्वास्थ्य पहल सेवाश्रय-2 ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 12, 2026 2:51 AM

अभिषेक ने फलता शिविर का किया दौरा

संवाददाता, कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में चल रही जमीनी स्तर की स्वास्थ्य पहल सेवाश्रय-2 ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. शिविरों में अब तक दो लाख से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं. रविवार को अभिषेक बनर्जी ने फलता में लगे शिविर का दौरा किया. उन्होंने वहां आने वाले लोगों से बातचीत की और शिविर में कार्यरत डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वयंसेवकों से सेवाओं के संचालन की जानकारी ली. दौरे के दौरान रास्ते में एक अलग घटना भी सामने आयी, जब एक वृद्धा अचानक अचेत होकर गिर गयी. सूचना मिलते ही अभिषेक बनर्जी तुरंत मौके पर पहुंचे और वृद्धा को शिविर तक पहुंचाने की व्यवस्था करवायी, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है