तीन जीवित लोगों को मृत बताने के मामले में बीएलओ को नोटिस
दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर में पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच पर तीन लोगों को बुलाकर कहा था कि ये तीनों जीवित हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इन तीनों को मृत बताया है.
तीन जीवित लोगों को मृत बताने के मामले में बीएलओ को नोटिस
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर में पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने मंच पर तीन लोगों को बुलाकर कहा था कि ये तीनों जीवित हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने इन तीनों को मृत बताया है. इस बात की जानकारी मिलते ही आयोग ने जांच के आदेश दिये थे. इस घटना में आयोग ने डीईओ से रिपोर्ट मांगी थी. सीईओ मनोज अग्रवाल ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा था कि अगर जान-बूझकर कोई गलती हुई है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में शनिवार को डीईओ ने आयोग को रिपोर्ट सौंप दी है. बताया जा रहा है कि इस गलती के लिए उस ब्लॉक के बीएलओ को जिम्मेवार ठहराया गया है. आयोग ने कार्रवाई करते हुए बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
