भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप, लेकटाउन में सड़क अवरोध कर प्रदर्शन
विधाननगर के लेकटाउन थाना अंतर्गत कालिंदी मोड़ इलाके में भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन संकल्प सभा की तैयारी के दौरान कथित रूप से हमला किये जाने का आरोप सामने आया है.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर के लेकटाउन थाना अंतर्गत कालिंदी मोड़ इलाके में भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन संकल्प सभा की तैयारी के दौरान कथित रूप से हमला किये जाने का आरोप सामने आया है. भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला किया, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेसोर रोड पर कालिंदी मोड़ के पास सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन हटाने पहुंची पुलिस के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की नोक-झोंक और धक्का-मुक्की हो गयी, जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात भाजपा कार्यकर्ता कालिंदी मोड़ इलाके में परिवर्तन संकल्प सभा की तैयारी के तहत पोस्टर, बैनर, तोरण और झंडे लगा रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान स्थानीय कुछ तृणमूल समर्थकों ने वहां पहुंचकर बाधा दी. भाजपा का दावा है कि कार्यकर्ताओं को झंडे लगाने से रोका गया तथा पोस्टर, बैनर और होर्डिंग फाड़ दिये गये. विरोध करने पर दोनों पक्षों में पहले बहस और फिर मारपीट शुरू हो गयी.
भाजपा का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही तीन से चार कार्यकर्ताओं पर बांस के डंडों, रॉड और लाठियों से हमला किया गया. महिला कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया. हमले में घायल कार्यकर्ताओं को बाद में अस्पताल पहुंचाया गया. रात की इस घटना के विरोध में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लेकटाउन थाना के पास सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया. इसी दौरान प्रदर्शन हटाने पहुंची पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने पर हालात पर काबू पाया गया. भाजपा ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस सभा से डर गयी है और इसी कारण भाजपा को कार्यक्रम नहीं करने देने के लिए हमले कराये गये. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
