सीइओ कार्यालय के बाहर बीएलओ का फिर प्रदर्शन
बीएलओ पर लगातार बढ़ रहे काम के दबाव और ड्यूटी के दौरान मारे गये बीएलओ के परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में रविवार शाम बीएलओ के एक वर्ग ने फिर सीइओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
संवाददाता, कोलकाता
बीएलओ पर लगातार बढ़ रहे काम के दबाव और ड्यूटी के दौरान मारे गये बीएलओ के परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में रविवार शाम बीएलओ के एक वर्ग ने फिर सीइओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बीएलओ अधिकार रक्षा कमेटी के बैनर तले किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सीइओ कार्यालय के बाहर बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वे आगे नहीं बढ़ सके. स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीएलओ के लिए लगातार नये निर्देश जारी किये जा रहे हैं, जिससे काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. उनका आरोप है कि राज्य में अब तक आठ बीएलओ की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बीएलओ गंभीर रूप से बीमार हैं. इसके बावजूद न तो काम के दबाव में कोई कमी की गयी है और न ही मृत बीएलओ के परिजनों को मुआवजा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बीएलओ के एक वर्ग का आंदोलन लगातार जारी है.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
