शमिक भट्टाचार्य ने आइ-पैक के निदेशक प्रतीक को बताया बाहरी

आइ-पैक के निदेशक प्रतीक जैन के घर व दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के बाद से ही राज्य की राजनीति गरमायी हुई है, क्योंकि इस रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गयी थीं और कई फाइलें भी अपने साथ ले गयीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 12, 2026 2:40 AM

संवाददाता, कोलकाताआइ-पैक के निदेशक प्रतीक जैन के घर व दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के बाद से ही राज्य की राजनीति गरमायी हुई है, क्योंकि इस रेड के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गयी थीं और कई फाइलें भी अपने साथ ले गयीं. इस घटना पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. शमिक ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस की सलाहकार संस्था आइ-पैक के निदेशक प्रतीक जैन को बाहरी कहा.

शुभेंदु ने की इडी अधिकारियों की सराहना : कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी इलेक्शन कंसल्टेंसी फर्म आइ-पैक के खिलाफ की गयी छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दखल और शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित हमले के विरोध में भाजपा ने रविवार को महानगर में जुलूस निकाला.इस दौरान नेता, प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इडी अधिकारियों की तारीफ की.

अर्जुन सिंह बोले, कानून अपने हाथों में ले रहीं ममता :

बशीरहाट. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यह समझ में आ गया है कि अब उनकी सरकार नहीं रहेगी, तो वह कानून अपने हाथों में ले रही हैं. यह कहना है बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह का. रविवार को श्री सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व सड़क मंत्री सुरेश राणा के साथ भाजपा के एक जनसभा में संदेशखाली गये थे. इस दौरान श्री सिंह ने मीडिया से रूबरू होते समय कहा कि मुख्यमंत्री कानून तोड़ रही हैं. लेकिन भाजपा इससे डरनेवाली नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेता की हत्या की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है