दीघा के जगन्नाथ मंदिर में शुरू हुआ यज्ञ अनुष्ठान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को होने की बात है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:56 AM

हल्दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों दीघा में जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन 30 अप्रैल को होने की बात है. उद्घाटन की तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार से ही मंदिर में मांगलिक अनुष्ठान शुरू हो गया. शनिवार को मंदिर में शांति यज्ञ अनुष्ठान शुरू हुआ, जो 29 अप्रैल तक चलेगा. इसके बाद 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया को मौके पर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद प्रभु जगन्नाथ की मूर्ति का अभिषेक किया जायेगा. इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा : फिलहाल इस्कॉन की विभिन्न शाखाओं से करीब 60 भक्त दीघा के जगन्नाथ मंदिर आये हैं. वे सभी मांगलिक अनुष्ठान में लगे हैं. मंदिर की भव्यता को सिर्फ तस्वीरें और वीडियो देखकर नहीं समझा जा सकता. इतना बड़ा मंदिर बनाया गया है कि इसे अपनी आंखों से देखे बिना नहीं समझा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है