एक करोड़ से भी अधिक मूल्य के याबा टैबलेट जब्त, दो गिरफ्तार

राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक तस्करी गिरोह से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 23, 2025 1:17 AM

बहरमपुर में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की छापेमारी

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुर्शिदाबाद जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक तस्करी गिरोह से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. टीम ने बहरमपुर थाना क्षेत्र के पुराने चेक पोस्ट मोड़ पर जालंगी रोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लालचंद शेख (31) और निजाम शेख (30) के रूप में हुई है. दोनों मुर्शिदाबाद के सागरपाड़ा इलाके के रहने वाले हैं.

एसटीएफ को संदेह था कि आरोपी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ कहीं सप्लाई करने जा रहे थे. तलाशी के दौरान टीम ने उनके पास से करीब 1.25 किलोग्राम याबा टैबलेट बरामद किये. इसके साथ ही कुछ अन्य संदिग्ध नशीले पदार्थ भी मिले हैं. जब्त माल की बाजार कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मादक पदार्थ मणिपुर से लाया गया था, जिसे बंगाल के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की योजना थी. दोनों को गिरफ्तार कर बहरमपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ मामले की गहन पूछताछ और आगे की तफ्तीश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है