शादी के बाद ससुराल से निकाले जाने पर महिला धरने पर बैठी

नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेलघरिया स्थित खपराडांगा इलाके में एक महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ धरने पर बैठ गयी.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:30 AM

कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के बेलघरिया स्थित खपराडांगा इलाके में एक महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ धरने पर बैठ गयी. महिला का आरोप है कि शादी के बावजूद उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं किया गया और घर से निकाल दिया गया. पीड़िता ने बताया कि उसकी कानूनी शादी संजय दास नामक युवक से हुई थी. इसके बाद दोनों ने मंदिर में भी विवाह किया और वह कुछ समय तक ससुराल में रही. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे कथित रूप से घर से निकाल दिया गया. उसका आरोप है कि पति के परिवार ने उसे पत्नी का दर्जा नहीं दिया और विरोध करने पर लगातार धमकाया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया कि संजय का भाई सुजॉय दास सिविक वॉलंटियर है और उसी का प्रभाव दिखाकर उसे डराया-धमकाया जा रहा है. महिला का कहना है कि ससुराल वाले ही उसके पति को उसके खिलाफ भड़का रहे हैं. गुरुवार सुबह महिला बेलघरिया स्थित अपने ससुराल के सामने धरने पर बैठ गयी.

उसका कहना है, “अगर वह मुझसे शादी का सम्मान नहीं करेगा, तो मैं ऐसे ही यहां धरने पर बैठी रहूंगी. मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गयी? मुझे न्याय चाहिये.”

पुलिस पहुंची, परिजनों की ओर से चुप्पी

घटना की सूचना मिलने पर शांतिपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की. हालांकि, आरोपी परिवार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है