ऑटो रिक्शा पलटने से महिला यात्री की मौत

उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से उसमें सवार एक महिला यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 24, 2025 1:51 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से उसमें सवार एक महिला यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गयी. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत महिला का नाम शहनाज परवीन (38) है. वह बेलगछिया रोड इलाके की रहनेवाली बतायी गयी है. खबर पाकर टाला थाने की पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि पाइकपाड़ा से सियालदह रूट की ऑटो तेज रफ्तार से जा रही थी. अचानक चालक ने ऑटो पर नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पलट गया. उस समय ऑटो के भीतर बैठी महिला यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गयी. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है