देगंगा : थाने जा रही महिला को टोटो से खींचकर पीटा
पीड़िता की पहचान सबीना खातून (27) के रूप में हुई है.
तृणमूल उपप्रधान के भाई समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज बारासात. देगंगा थाना क्षेत्र के कार्तिकपुर इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आयी, जहां ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जा रही महिला को टोटो से खींचकर बेरहमी से पीटा गया. लात-घूंसों से की गयी पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे पहले विश्वनाथपुर अस्पताल और बाद में बारासात जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस मामले में पीड़िता ने तृणमूल कांग्रेस के एक उपप्रधान के भाई समेत ससुराल के पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता की पहचान सबीना खातून (27) के रूप में हुई है. आरोपियों में उसका ननदोई मासूम रेज्जा चौधरी भी शामिल है, जो देगंगा के चांपातला पंचायत के तृणमूल कांग्रेस उपप्रधान हुमायू रेज्जा चौधरी का भाई बताया जा रहा है. पीड़िता के अनुसार, कुछ वर्ष पहले उसकी शादी शेख संजीव से हुई थी. करीब दो साल पहले पति उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ चला गया. इसके बाद से न तो पति ने उसका भरण-पोषण किया और न ही ससुराल वालों ने उसके खर्च की जिम्मेदारी ली. सबीना का आरोप है कि ससुराल में उसके साथ लगातार मानसिक और शारीरिक अत्याचार किया जाता रहा. रविवार को वह अपने बच्चे को लेकर देगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी. आरोप है कि इसकी जानकारी मिलते ही ननद, ननदोई समेत ससुराल के अन्य सदस्यों ने रास्ते में ही उसे टोटो से जबरन उतार लिया और बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि इस दौरान ननद और ननदोई ने उसकी ओढ़नी से गला घोंटकर हत्या करने की भी कोशिश की. घटना के समय उसका बच्चा पास ही खड़ा होकर रोता रहा. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने किसी की नहीं सुनी. पुलिस के अनुसार, पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर ननद और ननदोई समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. देगंगा थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
