व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये शेयर में निवेश का झांसा, महिला से 15.40 लाख की ठगी
इस संबंध में पीड़िता पिंकी बनर्जी ने वॉटगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मोटी कमाई का लालच देकर ऐप डाउनलोड कराया कोलकाता. शेयर बाजार में निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक महिला से 15.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता पिंकी बनर्जी ने वॉटगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि एक नवंबर 2025 को उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से एक लिंक भेजा गया था. लिंक पर क्लिक करते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गयी. इस ग्रुप में उसे विभिन्न शेयरों से जुड़े अपडेट मिलने लगे. कुछ दिनों बाद ग्रुप की ओर से उसे शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा मिलने का प्रलोभन दिया गया और एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा गया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उससे संपर्क कर खुद को अकाउंट मैनेजर बताया. उसने ऐप के इस्तेमाल की प्रक्रिया समझायी और निवेश करने पर अधिक लाभ का भरोसा दिलाया. पीड़िता के अनुसार, झांसे में आकर उन्होंने पहले 10 हजार रुपये निवेश किये. इसके बाद आरोपी के निर्देश पर उन्होंने अलग-अलग बैंक खातों में किश्तों में कुल 15.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिनों बाद उसे बताया गया कि ऐप में निवेश की गयी राशि बढ़कर लगभग 40 लाख रुपये हो गयी है. जब उसने रकम निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने और अधिक मुनाफे का लालच देकर दोबारा निवेश कराया. इसके बाद ऐप में निवेश की राशि करीब 76 लाख रुपये दिखायी जाने लगी. हालांकि, जब पीड़िता ने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया और कथित तौर पर 8.45 लाख रुपये ब्रोकरेज फीस के रूप में जमा करने की मांग की गयी. कई बार प्रयास के बावजूद वह अपनी रकम निकालने में असफल रही. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से उससे 15.40 लाख रुपये की ठगी की, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने वॉटगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि पूरे ठगी नेटवर्क और बैंक लेनदेन की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
