नियुक्ति घोटाला के मास्टरमांड थे पार्थ चटर्जी, फ्लैट से मिले 50 करोड़ रुपए उनके ही, कोर्ट में ईडी का दावा

West Bengal SSC Scam: पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में ईडी ने विस्फोटक दावा किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ही एसएससी घोटाला के मास्टरमाइंड थे. अर्पिता के 2 फ्लैट से बरामद 50 करोड़ रुपए उनके ही थे.

West Bengal SSC Scam|पश्चिम बंगाल के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी समेत 54 आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को अदालत में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. विचार भवन स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में मामले से जुड़े सभी लोग मौजूद थे. ईडी ने इस दौरान कोर्ट में विस्फोटक आरोप लगाए. कहा कि मामले की जांच में अर्पिता मुखर्जी के 2 फ्लैट से बरामद करीब 50 करोड़ रुपए पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के ही थे. वह फ्लैट का इस्तेमाल करते थे.

अर्पिता मुखर्जी ने माना- फ्लैट्स से बरामद रुपए पार्थ चटर्जी के

ईडी के अनुसार, पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने इसे स्वीकार कर लिया है. ईडी के वकील ने कोर्ट में आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री रहते हुए पार्थ चटर्जी नियुक्ति घोटाले में सीधे तौर पर शामिल ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के मामले के ‘मास्टरमाइंड’ भी थे. इतना ही नहीं, फर्जी यानी शेल कंपनियां खोलकर भ्रष्टाचार की रकम दूसरी जगह भी ट्रांसफर की गई. इसके लिए लीप्स एंड बाउंड्स नामक निजी कंपनी के बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया. कंपनी में भी करीब 10 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए.

माणिक भट्टाचार्य ने पद का दुरुपयोग किया – ईडी

इधर, मामले के एक अन्य आरोपी और वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व चेयरमैन और तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को लेकर ईडी ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया. कुंतल और अन्य आरोपियों ने अयोग्य अभ्यर्थियों से रुपए एकत्रित किये. 22 जुलाई, 2022 को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता के नाकतला स्थित उनके आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी. उसी दिन उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के फ्लैटों में दबिश दी गयी.

पश्चिम बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

टॉलीगंज और बेलघरिया के फ्लैट में मिले थे 49.8 करोड़ रुपए नकद

टॉलीगंज और बेलघरिया आवास में तलाशी लेकर करीब 49.8 करोड़ रुपए नकद और 5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा मूल्य के गहने जब्त किये गये. ईडी की जांच में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के नाम से बीरभूम और अन्य जगहों पर बेनामी अचल संपत्तियों का भी पता चला. पार्थ चटर्जी की ओर से पहले ही दावा किया गया है कि अर्पिता मुखर्जी के आवास से मिले रुपए उनके नहीं हैं.

कोलकाता की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्कूलों में नियुक्ति घोटाले के दस्तावेज ईडी ने कोर्ट में जमा किए

चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू होने के ठीक एक दिन पहले ही यानी गत बुधवार को ईडी की ओर से स्कूलों में नियुक्तियों में हुए घोटाले की जांच से संबंधित दस्तावेज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में जमा कर दिये गये थे. गुरुवार को चार्ज गठन की प्रक्रिया शुरू होने के पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी के वकील ने आरोपियों से जुड़े तथ्य पेश किये. इसी दिन, पार्थ चटर्जी ने अर्जी लगाई कि उन्हें इस मामले से बरी कर दिया जाए.

इसे भी पढ़ें

Bengal SSC Scam : नियुक्ति मामले में ईडी ने 163 करोड़ की अचल संपत्तियां कुर्क कीं

West Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के बाद अब TMC विधायक पर शिकंजा, ED ने किया तलब

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >