West Bengal : आईएएस संजीव हंस के ठिकानों पर ईडी की रेड, मुंबई और कोलकाता में पहुंची टीम

West Bengal : संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.

By Shinki Singh | September 12, 2024 1:16 PM

West Bengal , अमित शर्मा : ईडी ने बुधवार को बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड की थी. सूत्रों के अनुसार ये रेड बुधवार के बाद गुरुवार को भी मुंबई और कोलकाता में हुई. ये मामला एक भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है. इससे पहले जुलाई में भी ईडी ने संजीव हंस के ठिकानों पर रेड की थी. उस दौरान ईडी ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके बड़े पैमाने पर अवैध पैसा कमाया. इस मामले में जांच जारी है.