मुर्शिदाबाद हिंसा के खिलाफ विहिप का देशभर में प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करते हुए बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
एजेंसियां, नयी दिल्ली/कोलकाता
विश्व हिंदू परिषद ने वक्फ कानून में संशोधन को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया. को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन करते हुए बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. मुर्शिदाबाद, दिल्ली, नोएडा और नागपुर सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन किये गये, इसमें विहिप सदस्यों ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने का आरोप लगाया. बंगाल में पिछले सप्ताह हुई झड़पों में कम से कम तीन लोगों की जान चली गयी थी. दिल्ली के नांगलोई चौक पर, विहिप के महासचिव बजरंग बागड़ा ने और नोएडा में विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ रैली निकाली गयी. बंसल ने कहा कि हालिया घटना तृणमूल के शासन में बंगाल में हिंदुओं पर जारी अत्याचार का वीभत्स रूप है. विहिप पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने, राज्य की सीमाओं पर बाड़ लगाने, मुर्शिदाबाद में हिंसा पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देने व बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करता है. हमें आश्चर्य है कि हिंदुओं के खिलाफ इतनी नफरत कहां से आती है. वहां की मुख्यमंत्री बैठकों के लिए जिहादी ताकतों को आमंत्रित करती हैं, लेकिन हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर एक शब्द भी नहीं बोलती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
