उत्तम मंच का होगा नवीकरण, 10 करोड़ रुपये की लागत से होगा जीर्णोद्धार

उत्तम मंच दक्षिण कोलकाता के थिएटरों में से एक है. इसका स्वामित्व कोलकाता नगर निगम के पास है. हाल ही में निगम ने इस थिएटर का पूर्ण जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 27, 2025 1:34 AM

निगम के मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिया गया निर्णय, जल्द जारी होगा टेंडर

संवाददाता, कोलकाताउत्तम मंच दक्षिण कोलकाता के थिएटरों में से एक है. इसका स्वामित्व कोलकाता नगर निगम के पास है. हाल ही में निगम ने इस थिएटर का पूर्ण जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया है. इस पर लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. राज्य के शहर विकास विभाग इस खर्च को वहन करेगी. विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद निगम के पिछले मेयर इन काउंसिल की बैठक में जीर्णोद्धार के इस निर्णय को मंजूरी दी गयी. जीर्ण-शीर्ण उत्तम मंच की जगह एक अत्याधुनिक सांस्कृतिक केंद्र बनाया जायेगा.

मनोहर पुकुर रोड स्थित इस उत्तम मंच का रखरखाव कोलकाता निगम द्वारा किया जाता है. यहां नाटक, संगीत और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. परंपराओं से ओतप्रोत इस थिएटर पर उम्र के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. इस वजह से निगम उत्तम मंच के स्वरूप को बदलने की योजना बनायी है. इससे बंगाल के सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं और संस्कृति-प्रेमी लोगों को लाभ होगा.महान कलाकार उत्तम कुमार के सम्मान में इसका नाम उत्तम मंच रखा गया है. इस मंच को दक्षिण कोलकाता के छोटे और मध्यम आयोजनों का केंद्र कहा जा सकता है. यहां अक्सर कार्यक्रम, सेमिनार और नाटक आयोजित होते रहते हैं. यहां तक कि कभी-कभी विभिन्न निजी संगठनों के कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. मंच के नवीनीकरण के बारे में निगम के एक अधिकारी ने कहा, इस थिएटर के निर्माण के बाद से इस लिहाज से कोई आमूलचूल नवीनीकरण कार्य नहीं हुआ है. यह पहली बार है कि पूरे ढांचे को पूरी तरह से बदला जायेगा. यह आधुनिक होगा. आधुनिक साउंड सिस्टम ,आधुनिक अग्निशामक प्रणाली, आरामदायक कुर्सियां, आधुनिक मंच, पार्किंग व्यवस्था होगी. इस मंच के नवीनीकरण के लिए हाल में निगम के मेयर परिषद के सदस्य देबाशीष कुमार और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम से आपस में बैठक कर चुके हैं. उनके इस बैठक में ही तय हुआ था कि 10 करोड़ रुपये की लागत से मंच का नवीनीकरण किया जायेगा. निगम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जायेंगी. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है