यूपीएससी: एनडीए परीक्षा में बीरभूम के इमोन ने किया टॉप

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) और नौसेना एकेडमी (एनए-II) परीक्षा-2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:24 AM

बोलपुर. संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से नेशनल डिफेंस एकेडमी(एनडीए) और नौसेना एकेडमी (एनए-II) परीक्षा-2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिये गये. इस प्रतियोगी परीक्षा में बीरभूम जिले के रहनेवाले इमोन घोष नामक युवक ने टॉप रैंक पाया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैडल पर इमोन को बधाई दी है. इमोन राज्य से यूपीएससी की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) का पहला टॉपर है. वह बीरभूम जिले के बोलपुर के पाडुई का निवासी है. इससे पहले राज्य से किसी ने भी एनडीए की प्रतिस्पर्धी परीक्षा में देशभर से टॉप नहीं किया है. इमोन घोष के पिता उज्ज्वल कुमार घोष सेना के पूर्व कर्मचारी हैं. मां गार्गी घोष गृहिणी है. पहली बार में ही इमोन घोष ने कुल 1800 नंबर में 1084 नंबर पाकर देश में शीर्ष स्थान पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है