पारिवारिक विवाद में चाचा ने भतीजे की धारदार हथियार से की हत्या
बैरकपुर के देवपुकुर नतूनपाड़ा इलाके की घटना
बचाव में आये कई परिजन घायल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार बैरकपुर. बैरकपुर के देवपुकुर नतूनपाड़ा इलाके में पारिवारिक विवाद के दौरान चाचा ने अपने भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना में बीच-बचाव करने आये परिवार के कई अन्य सदस्य भी घायल हो गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोहनपुर थाने की पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुंदर वाल्मीकि (45) के रूप में हुई है, जबकि मृतक भतीजे का नाम प्रवीण वाल्मीकि उर्फ छोटू (16) है. बताया गया है कि शुक्रवार देर रात मोहनपुर थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर सुंदर वाल्मीकि और उसके भतीजे प्रवीण के बीच लंबे समय से चल रहे पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि गुस्से में सुंदर वाल्मीकि ने चाकू से प्रवीण पर हमला कर दिया और उसके सीने, गर्दन व पेट पर धारदार हथियार से कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के अनुसार, जब परिवार के अन्य सदस्य उसे बचाने पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला किया, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवीण को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घायल अन्य परिजनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि सुंदर वाल्मीकि अक्सर शराब के नशे में घर आता था और विवाद करता था. शुक्रवार रात भी वह शराब पीकर आया था और पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर भतीजे से उलझ गया, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मोहनपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
