48.3 किलो गांजा के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार
पुलिस ने संयुक्त रूप से बीजपुर के फोरमैन कॉलोनी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) के अधिकारियों व बीजपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बीजपुर के फोरमैन कॉलोनी इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान पुलिस ने दोनों बदमाश के पास से 48.3 किलोग्राम गांजा से भरा बैग बरामद किया. दोनों तस्करों के नाम सुशील घोष (28) व अमृत मन्ना (24) हैं. दोनों मालदा व काकद्वीप के निवासी हैं. एक गुप्त जानकारी के आधार पर बीजपुर के फोरमैन कॉलोनी इलाके में बैरकपुर कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के (डीडी) अधिकारियों और बीजपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी और छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान, दो तस्करों के कब्जे से 48.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
