हादसे के बाद दो प्रमोटरों पर लगा डिलीवरी ब्वॉय को पीटने का आरोप

बेहला में सड़क दुर्घटना में डिलीवरी ब्वॉय घायल हो गया. इस घटना के बाद कथित तौर पर दो प्रमोटरों पर उसकी बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 22, 2025 2:41 AM

दोनों प्रमोटरों के खिलाफ बेहला थाने में िशकायत दर्ज

घटना के बाद से फरार हैं दोनों आरोपी प्रमोटर

संवाददाता, कोलकाता

बेहला में सड़क दुर्घटना में डिलीवरी ब्वॉय घायल हो गया. इस घटना के बाद कथित तौर पर दो प्रमोटरों पर उसकी बुरी तरह पिटाई करने का आरोप लगा है. दोनों के खिलाफ बेहाला थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात निरुपम भुई नामक एक डिलीवरी बॉय साइकिल से साखेरबाजार स्थित अपने घर लौट रहा था. जब वह साइकिल से सड़क पार कर रहा था, तभी दो प्रमोटरों की बाइक उसके सामने आ गयी. साइकिल पार करने के दौरान दोनों प्रमोटरों की बाइक उस युवक के सामने आ जाने से ब्रेक लगाने के कारण जयदेव सरदार और सौमेन दास नामक दोनों प्रमोटर सड़क पर गिर गये. निरुपम ने पुलिस के सामने दावा किया कि वह दोनों लोगों को सड़क से उठाने गया था, तभी दोनों ने उस पर हमला कर दिया. कथित तौर पर रात में सड़क पर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. उसे दर्द से तड़पता छोड़कर दोनों प्रमोटर वहां से भाग गये. युवक ने इस संबंध में बेहला थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है