जेइइ मेन का रिजल्ट जारी, टॉप 24 अभ्यर्थियों में दो पश्चिम बंगाल के

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात को जेइइ मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया. 24 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:44 AM

नयी दिल्ली. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात को जेइइ मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया. 24 अभ्यर्थियों ने पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉप किया है. पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी व अर्चिसमान नंदी ने भी पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल कर टॉपर लिस्ट में जगह बनायी है. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. 24 टॉपरों में पश्चिम बंगाल से दो, राजस्थान से सात, तेलंगाना से तीन, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश से तीन, आंध्र प्रदेश से एक, दिल्ली से दो, कर्नाटक से एक और गुजरात से दो टॉपर हैं. विद्यार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से अपना परिणाम व स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. इससे पहले, एनटीए ने शुक्रवार दोपहर को अपनी वेबसाइट पर फिर से नयी फाइनल आंसर-की अपलोड कर दी थी. इसमें दो प्रश्नों को ड्रॉप किया गया है, जिसके लिए अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिये गये हैं. ~2,000 से अधिक के यूपीआइ लेनदेन पर कोई जीएसटी नहीं : वित्त मंत्रालय नयी दिल्ली. 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआइ लेनदेन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआइ लेनदेन पर जीएसटी लगाने पर विचार करने की खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि ये पूरी तरह से गलत, भ्रामक और निराधार हैं. मंत्रालय ने कहा, फिलहाल सरकार के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. जनवरी 2020 से ही ग्राहक से व्यापारी (पीटूएम) के बीच यूपीआइ लेनदेन पर एमडीआर (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) हटा दिया गया है. इन पर जीएसटी लागू नहीं होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है