सोने की चेन छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दोनों आरोपी टेंगरा के

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 11:04 PM

दोनों आरोपी टेंगरा के

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की एंटी स्नैचिंग डिपार्टमेंट को बड़ी सफलता मिली है. टाला थाना क्षेत्र इलाके में गत मंगलवार की सुबह सोने की चेन छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो उचक्कों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार चितपुर थाना क्षेत्र के सिमलाई पाड़ा लेन की रहने वाली महिला कविता पाल (50) एक निमंत्रण में शामिल होने जा रही थीं. जैसे ही वह पाइकपाड़ा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास राजा महिंद्रा रोड से आगे बढ़ीं, पीछे से काले स्कूटी पर आये दो बदमाशों ने उन्हें रोककर गले से सोने की चेन छीन ली और बीटी रोड की ओर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम ने इलाके के ट्रैफिक कैमरों और निजी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिये. संदिग्धों की गतिविधि और उनके अपराध के तरीके को देखते हुए टेंगरा और तपसिया क्षेत्र में मुखबिरों को सतर्क किया गया. लगातार खोज, निगरानी और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गयी. इसके बाद उनके संभावित ठिकानों पर नजर रखी गयी और बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम अब्दुल इनाम उर्फ कालू (27) और मोहम्मद परवेज उर्फ पोड़ी (23) हैं. दोनों टेंगरा के निवासी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है