बाइक चोरी व छिनतई के मामले में ईरानी गिरोह के दो सदस्य अरेस्ट
गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने बाइक चोरी की और छिनताई के कई मामले में ईरानी गिरोह के मास्टरमाइंड मुर्तजा अली सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
देशभर में करते थे चोरी, कई जगह दिया घटना को अंजामसंवाददाता, हावड़ा गोलाबाड़ी थाने की पुलिस ने बाइक चोरी की और छिनताई के कई मामले में ईरानी गिरोह के मास्टरमाइंड मुर्तजा अली सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह देश भर में बाइक चोरी और छिनताई की सिलसिलेवार घटनाओं में शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली क्राइम ब्रांच की मदद से इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी मुर्तजा अली को लेकर गोलाबाड़ी थाने की पुलिस हावड़ा पहुंच चुकी है, जबकि दूसरा आरोपी अभी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है. जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 12 जुलाई को गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र से सुबह 5:10 बजे एक बाइक चोरी हुई थी. इस दिन सुबह सात बजे बांधाघाट के पास एक वृद्धा से सोने की चेन की छिनताई हुई थी. कुछ देर बाद हावड़ा मैदान के पास एक बाइक चोरी की खबर पुलिस को मिली. इसके बाद कोलकाता के बहुबाजार थाना क्षेत्र में एक और बाइक की चोरी हुई. शाम तीन बजे बारासात में फिर से एक बाइक चोरी और मध्यमग्राम में छिनतई की घटना हुई थी. अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग हवाई जहाज से भाग निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
