मछली पकड़ने के दौरान दो मछुआरे लापता
बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव और चक्रवाती हवाओं के कारण बुधवार से ही दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश और समुद्र में उफान का असर दिख रहा है.
कोलकाता. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव और चक्रवाती हवाओं के कारण बुधवार से ही दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश और समुद्र में उफान का असर दिख रहा है. प्रशासन ने मछुआरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि फिलहाल किसी भी हालत में समुद्र या नदी में नाव लेकर न उतरा जाये, लेकिन इस चेतावनी को दरकिनार कर हुगली नदी में मछली पकड़ने गये गंगासागर के दो मछुआरे बुधवार शाम से लापता हैं. लापता मछुआरों की पहचान सीताराम मंडल (40) और देबेन जाना (45) के रूप में हुई है. दोनों राधाकृष्णपुर इलाके के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बुधवार शाम मायाग्वालिनी घाट से नाव लेकर नदी में उतरे थे. तभी तेज लहरों और तूफानी हवाओं में उनकी नाव का संपर्क टूट गया. देर रात तक जब दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने कैनिंग थाने में इसकी सूचना दी. कैनिंग थाने की पुलिस और आपदा प्रबंधन दल की ओर से मछुआरों की तलाश की जा रही है, लेकिन गुरुवार की शाम तक उनका पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
