बीएलओ को फॉर्म जमा करने से रोक रहे तृणमूल कार्यकर्ता
घटना के विरोध में भाजपा का जगदल में प्रदर्शन
घटना के विरोध में भाजपा का जगदल में प्रदर्शन जगदल. मंगलवार सुबह जगद्दल विधानसभा के श्यामनगर बीएलओ ऑफिस के सामने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और डेपुटेशन दिया. कुछ देर विरोध करने के बाद डेपुटेशन बीएलओ ऑफिस में जमा कर दिया गया. भाजपा नेता विप्लव घोष का आरोप था कि तृणमूल कांग्रेस बीएलओ अधिकारियों को धमकाकर उन्हें प्रभावित करना चाह रही है. तृणमूल पार्षद, बीएलओ अधिकारियों को एसआइआर फॉर्म जमा करने से रोक रहे हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि वे घर-घर जाकर फॉर्म जमा करें, लेकिन वे जमा नहीं कर रहे हैं. कुछ बीएलओ तृणमूल के लिए दलाली कर रहे हैं. अगर चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा आम लोगों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
