आइ-पैक कार्यालय पर इडी के छापे के विरुद्ध तृणमूल का राज्यभर में प्रदर्शन

सॉल्टलेक स्थित आइ-पैक कार्यालय के बाहर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान के बाद राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों इडी और सीबीआइ के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोल दिया.

By BIJAY KUMAR | January 8, 2026 11:11 PM

कोलकाता/हल्दिया

. सॉल्टलेक स्थित आइ-पैक कार्यालय के बाहर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान के बाद राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों इडी और सीबीआइ के खिलाफ विरोध का मोर्चा खोल दिया. मुख्यमंत्री ने साफ कहा था कि गुरुवार शाम चार बजे से हर ब्लॉक और हर वार्ड में इस दिन आइ-पैक के कार्यालय और संस्था के पदाधिकारी प्रतीक जैन के आवास पर इडी की छापेमारी के खिलाफ विरोध मार्च निकाले जायेंगे. इसके बाद ही उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक तृणमूल कार्यकर्ता आक्रामक मूड में सड़कों पर उतर पड़े.कोलकाता में हाजरा मोड़, गरियाहाट मोड़, बड़ाबाजार, श्यामबाजार, खिदिरपुर समेत अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन हुए. इधर, नंदीग्राम सहित पूर्व मेदिनीपुर के कई इलाकों में तृणमूल समर्थक सड़कों पर उतर आये. वहीं, मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर नगर निगम के मेयर नाड़ुगोपाल मुखोपाध्याय के नेतृत्व में शहर की प्रमुख सड़कों पर विरोध जुलूस निकाला गया. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में भी तृणमूल की ओर से इडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

वहीं हावड़ा के विभिन्न ब्लॉकों में शुक्रवार शाम को तृणमूल कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. इस क्रम में मध्य हावड़ा कांग्रेस के बैनर तले मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में एक प्रतिवाद जुलूस निकाला गया. इस मौके पर मंत्री ने इडी के कार्रवाई को शर्मनाक बताया.

इसी क्रम में कामरहाटी के रथतल्ला में विरोध प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली गयी, जिसका नेतृत्व तृणमूल विधायक मदन मित्रा ने किया. मौके पर मदन मित्रा ने कहा कि इडी के जरिये तृणमूल को डराया नहीं जा सकता.

इसके अलावा हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में भी प्रदर्शन किया गया. कोन्नगर स्टेशन रोड पर कोन्नगर नगरपालिका चेयरमैन सपन कुमार दास के नेतृत्व में अवरोध किया गया. सपन कुमार दास ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी के इशारे पर की गयी है.

सिंगुर और हरिपाल में मंत्री बेचाराम मन्ना और विधायक काबेरी मन्ना के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ. चुंचुड़ा में विधायक असित मजूमदार, चेयरमैन सौमित्र घोष और गौरीकांत मुखर्जी ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. चंदननगर में मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, मेयर इन काउंसिल हिरण्यमय चटर्जी, पार्षद इंदु बर्मन दत्ता और शारदा चौधरी समेत अन्य नेताओं ने विरोध जताया.

वैद्यवाटी में विधायक अरिंदम गुंई और चेयरमैन पिंटू महतो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. रिसड़ा में चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली गयी.

इसके अलावा शांतिपुर शहर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन में शांतिपुर के विधायक ब्रज किशोर गोस्वामी, शांतिपुर नगरपालिका के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन, शांतिपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के साथ-साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. नेताओं ने इडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया.

भाजपा ने भी किया विरोध प्रदर्शन

हुगली. सरकारी जांच एजेंसी के हाथ से भ्रष्टाचार से जुड़े अहम सबूत छीने जाने के आरोप को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा ने तीव्र विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को उत्तर चंदननगर मंडल अध्यक्ष तन्मय दे के नेतृत्व में चंदननगर गंज बाजार मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाम को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हुगली भाजपा नेता सुरेश साव और जिला उपाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय सहित अन्य नेता मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान सड़क पर टायर जलाये गये. करीब आधे घंटे बाद पुलिस हस्तक्षेप से जाम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है