मालदा में तृणमूल कार्यकर्ता व कोयला व्यवसायी की हत्या
मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता व कोयला व्यवसायी का गोलियों से छलनी शव बगीचे से बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गयी.
कोलकाता. मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता व कोयला व्यवसायी का गोलियों से छलनी शव बगीचे से बरामद होने से इलाके में दहशत फैल गयी. मृतक सोमवार दोपहर से लापता था. उसका नाम ओबैदुल्ला खान है. वह कोयला व्यवसायी था और तृणमूल से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था. परिवार ने बताया कि वह सोमवार अपराह्न चार बजे बाइक लेकर घर से निकला, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा. देर शाम तक उसका कोई पता न चलने पर परिवार ने इंग्लिशबाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. बाद में बगीचे से उसका शव बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
