दुर्गापूजा में टोटो पर परिवहन विभाग की सख्ती, अब तय रूट पर ही चल सकेंगे
दुर्गोत्सव के दौरान अवैध वाहनों से यातायात बाधित न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने टोटो के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
संवाददाता, कोलकाता
दुर्गोत्सव के दौरान अवैध वाहनों से यातायात बाधित न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने टोटो के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. विभाग ने हाल ही में जारी 11 पृष्ठों की अधिसूचना में स्पष्ट कर दिया है कि टोटो केवल परमीट वाले रूट पर ही चल सकेंगे, अन्य मार्गों पर पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी.
नये नियमों के तहत टोटो का जिला स्तर पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है. हर वाहन को एक विशिष्ट नंबर प्लेट और क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे स्कैन कर अधिकारी यह पता कर सकेंगे कि वाहन सही रूट पर चल रहा है या नहीं. एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक पंजीकरण पाये जाने पर उन्हें रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही अब टोटो पर वार्षिक कर भी लगाया जायेगा, जिससे सरकार को राजस्व मिलेगा.
परिवहन विभाग के मुताबिक, वर्तमान में सड़कों पर चल रहे ज्यादातर टोटो अवैध हैं. इस समस्या को हल करने के लिए विभाग ने जिला प्रशासन, नगर पालिका, टोटो संगठनों और पुलिस के साथ बैठक कर रूट निर्धारण और नियमन का प्रस्ताव तैयार किया है. इसका मकसद है यात्रियों की सुरक्षा, यातायात जाम कम करना और राजस्व में वृद्धि करना.
हालांकि पहले भी टोटो पर रोक लगाने के आदेश दिये गये थे, लेकिन जीटी रोड और अन्य राजमार्गों पर आज भी अवैध टोटो बेधड़क चलते दिखते हैं. अब देखना यह है कि इस बार की सख्ती से अव्यवस्था पर कितना अंकुश लग पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
