प्रशिक्षु पायलट की रहस्यमय स्थिति में हुई मौत
मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क थाना क्षेत्र में एक प्रशिक्षु पायलट की रहस्यमय स्थिति में मौत से बुधवार रात सनसनी फैल गयी.
संवाददाता, कोलकाता
मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क थाना क्षेत्र में एक प्रशिक्षु पायलट की रहस्यमय स्थिति में मौत से बुधवार रात सनसनी फैल गयी. गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सीआर एवेन्यू स्थित एक इमारत के दूसरे माले के खाली फ्लैट से सौम्यादित्य कुंडू (21) का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही गिरीश पार्क थाने के ड्यूटी ऑफिसर और सब-इंस्पेक्टर मिहिर विश्वास के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. युवक को तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सौम्यादित्य गिरीश पार्क स्थित मधु राय लेन का निवासी था. वह पिछले एक वर्ष से दक्षिण अफ्रीका में पायलट प्रशिक्षण ले रहा था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था.
परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर वह घर से निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिवार चिंतित हो उठा और उसकी तलाश शुरू की. एक मित्र की मदद से मोबाइल लोकेशन ट्रैक की गयी, जिससे पता चला कि सौम्यादित्य सीआर एवेन्यू स्थित अपने चाचा के खाली पड़े फ्लैट में गया है.
परिजन और मित्र जब वहां पहुंचे, तो फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद मिला. मजबूर होकर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसे तो सौम्यादित्य का शव फंदे से लटकता पाया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी. घटनास्थल से पुलिस को एक टैब मिला है, जिसकी पिछली सतह पर अंग्रेजी में ‘लॉस्ट’ (खो गया) लिखा हुआ था. जांचकर्ता इस शब्द के पीछे की मंशा और घटना से जुड़े संकेतों का विश्लेषण कर रहे हैं.
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सौम्यादित्य एक युवती के साथ रिश्ते में था. पुलिस को आशंका है कि संबंधों में तनाव उसकी मानसिक स्थिति पर असर डाल सकता है. इस पहलू की भी जांच की जा रही है.
परिवार का कहना है कि सौम्यादित्य शुरू से ही मेधावी था और पायलट बनने का सपना पूरा करने के लिए विदेश गया था. अगले वर्ष की शुरुआत में उसे आगे के प्रशिक्षण के लिए फिर दक्षिण अफ्रीका जाना था. परिजनों का कहना है कि ऐसी घटना का होना उनके लिए अकल्पनीय है. गिरीश पार्क थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले हैं और न ही किसी ने शिकायत दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
