पूजा कार्निवल के दिन महानगर में कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध
पांच अक्तूबर को सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
पांच अक्तूबर को सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था
कोलकाता. दुर्गा पूजा के समापन पर होने वाले पूजा कार्निवल को देखते हुए पांच अक्तूबर को कोलकाता पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी किया है. पुलिस ने कहा कि श्रद्धालुओं और आम जनता की सुरक्षा तथा भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सीमित या पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन करने वाले वाहनों को छोड़कर सभी मालवाहक वाहनों की आवाजाही दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक प्रतिबंधित रहेगी. यह रोक एजेसी बोस रोड (एक्साइड क्रॉसिंग से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग तक), न्यू रोड, डफरिन रोड, लवर्स लेन और रेड रोड पर लागू होगी. यह नियम लक्ष्मी पूजा तक जारी रहेगा. हेस्टिंग्स से लवर्स लेन तक खिदिरपुर रोड दोपहर दो बजे से सामान्य वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. हॉस्पिटल रोड (नॉर्थ बाउंड), जो एजेसी बोस रोड से जुड़ता है, पर दोपहर दो बजे से केवल पूजा कार्निवाल से जुड़े वाहनों की आवाजाही होगी. मेयो रोड पर जेएल नेहरू रोड क्रॉसिंग से केवल स्टिकर लगे वाहनों को प्रवेश मिलेगा. पूजा कार्निवाल के दौरान दोपहर दो बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक निम्नलिखित सड़कें पूरी तरह बंद रहेंगी: रेड रोड, लवर्स लेन, क्वीनस्वे, प्लासी गेट रोड और एस्प्लानेड रैम्प. रेड रोड पर चार और पांच अक्तूबर की रात 12 बजे से पांच अक्तूबर की सुबह नौ बजे तक सभी तरह का यातायात बंद रहेगा. इसके बाद सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक सीमित संख्या में वाहन नियंत्रित ढंग से चल सकेंगे. दोपहर दो बजे के बाद सड़क पूरी तरह केवल पूजा कार्निवाल के लिए इस्तेमाल होगी. पैदल आने वाले लोगों को सलाह दी गयी है कि वे खिदिरपुर रोड का इस्तेमाल न करें, बल्कि एजेसी बोस रोड, चौरंगी रोड, आउट्राम रोड, मेयो रोड और आरआर एवेन्यू से होकर आयें. सार्वजनिक परिवहन से आने वाले यात्रियों को एस्प्लानेड या पार्क स्ट्रीट पर उतरकर निर्धारित मार्ग पर पैदल आगे बढ़ना होगा. दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कई महत्वपूर्ण सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. इनमें गवर्नमेंट प्लेस (आरआर एवेन्यू से एस्प्लानेड रोड वेस्ट तक), चौरंगी रोड, जेएल नेहरू रोड, कैथेड्रल रोड, क्वीनस्वे, मेयो रोड, स्ट्रैंड रोड, बेंटिंक स्ट्रीट (सीआर एवेन्यू से जीसी एवेन्यू तक), आरएन मुखर्जी रोड (दोनों ओर), हेयर स्ट्रीट और ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट (जीपी नॉर्थ से लार्किन लेन तक) शामिल हैं. कोलकाता पुलिस ने जनता से अपील की है कि सुरक्षा कारणों से बैरिकेड्स पर दबाव न डालें. दर्शकों से कहा गया है कि वे बैठकर कार्यक्रम देखें, ताकि महिलाओं और बच्चों को भी आसानी से कार्यक्रम का आनंद मिल सके. ट्रैफिक विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जरूरत पड़ने पर पूजा कार्निवाल के दिन कुछ मुख्य सड़कों और लिंक रोड से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
