बवंडर का कहर, जगद्धात्री पूजा पंडाल गिरा, 14 घायल

चंदननगर में मंगलवार की शाम अचानक आये बवंडर से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. तेज हवा के झोंकों और हल्की बारिश के बीच कन्हैयालाल पल्ली का लगभग 75 फीट ऊंचा जगद्धात्री पूजा पंडाल अचानक ढह गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:34 AM

प्रतिनिधि, हुगली

चंदननगर में मंगलवार की शाम अचानक आये बवंडर से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गयी. तेज हवा के झोंकों और हल्की बारिश के बीच कन्हैयालाल पल्ली का लगभग 75 फीट ऊंचा जगद्धात्री पूजा पंडाल अचानक ढह गया. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गये. इनमें एक की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को कोलकाता रेफर किया गया है, जबकि अन्य जख्मी लोगों का इलाज चंदननगर सब-डिविजनल अस्पताल में चल रहा है.

बताया जा रहा है कि भक्तों और दर्शकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से यह पंडाल लगभग 75 फुट ऊंचा बनाया गया था. इसके सामने फाइबर से निर्मित विशाल जगद्धात्री प्रतिमा स्थापित की गयी थी, परंतु अत्यधिक ऊंचाई और हवा के दबाव के कारण पंडाल का संतुलन बिगड़ गया और वह कुछ ही क्षणों में धराशायी हो गया. घटना के समय कई दर्शक पंडाल के भीतर मौजूद थे. घायल 14 लोगों में से कुछ निर्णायक मंडल के सदस्य भी बताये जा रहे हैं. घायलों में बिमल जायसवाल, तन्मय देवनाथ, शुभेंदु बनर्जी, मौमिता बनर्जी, लक्खा घोष, सुभाशीष बसु, अरूण कुमार दास, ज्योत्सना फकीरा, अमिताभ घोष, मधुमिता घोष, सृष्टि घोष, कल्याण शील, शुभ नायक और उदय जायसवाल शामिल हैं. चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसीपी चंदननगर अलकनंदा भवाल, डीसीपी (हेडक्वार्टर) इशानी पाल, एसीपी शुभेंदु बनर्जी सहित पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर मंत्री इंद्रनील सेन, मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल ने भी पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा लिया और घायलों की खोज-खबर ली.

इसी बीच केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमेटी के महासचिव शुभजीत साव, अध्यक्ष श्यामल कुमार घोष, सदस्य निमाई चंद्र दास और मानस दास सहित अन्य पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों से मुलाकात की.

पुलिस कमिश्नर जवालगी ने बताया कि शाम के समय अचानक तेज हवा का झोंका आया, जिससे यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है