भांगड़ में तृणमूल नेता की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, इलाके में भारी तनाव

भांगड़ इलाके में घर लौटते समय तृणमूल नेता रज्जाक खान की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 11, 2025 1:53 AM

संवाददाता, कोलकाता

भांगड़ इलाके में घर लौटते समय तृणमूल नेता रज्जाक खान की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना चलता बेरिया इलाके की गुरुवार रात की है. घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को घर जाते समय बीच सड़क पर उन्हें गोली मार दी गयी. मृतक कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला का करीबी बताया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया.

सूचना मिलने पर, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार बताये गये हैं.

विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि रज्जाक गुरुवार को पार्टी की बैठक के बाद अन्य दो बैठकों में भाग लिया था. वह उस बैठक के बाद घर लौट रहा था.

इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा भांगड़ स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस क्षेत्र की नाकाबंदी कर हमलावरों को दबोचने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है