तपन दत्ता हत्याकांड की जांच के लिए तय की समय सीमा

सीबीआइ के वकील ने बुधवार को अदालत को बताया कि मामला 11 साल पुराना है. बहुत सारी जानकारी बदल गयी है.

By GANESH MAHTO | March 20, 2025 1:39 AM

कोलकाता. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हावड़ा के तृणमूल नेता और पर्यावरण कार्यकर्ता तपन दत्ता की हत्या के मामले की जांच पूरी करने व मुकदमे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए समय सीमा तय कर दी है. बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने आदेश दिया है कि जांच इसी वर्ष पूरी कर ली जाये तथा मुकदमा शुरू कर दिया जाये. सीबीआइ के वकील ने बुधवार को अदालत को बताया कि मामला 11 साल पुराना है. बहुत सारी जानकारी बदल गयी है. अब तक 45 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली गयी है, लेकिन याचिकाकर्ता प्रतिमा दत्ता ने कहा कि सारी जानकारी सीबीआई को दे दी गयी है. इस पर न्यायाधीश ने सीबीआइ से पूछा कि जांच पूरी होने में कितना समय लग सकता है. सीबीआइ ने कम से कम छह महीने का समय मांगा. इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि जांच पूरी करें या आरोप पत्र जारी करें. इसके बाद उन्होंने आदेश दिया कि इस साल जांच पूरी कर ली जाये और चार्जशीट दाखिल कर दी जाये. अगर आवेदक के पास कोई जानकारी है तो वह सीबीआइ को दे सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है