आतंकी हमले में बंगाल के भी तीन लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में राज्य के तीन लोगों की मौत हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 24, 2025 1:05 AM

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, कहा : राज्य के लिए शोक की घड़ी

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में राज्य के तीन लोगों की मौत हुई है. ममता बनर्जी ने इस घटना को ‘राज्य के लिए दुख की घड़ी’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शवों को दिल्ली से कोलकाता वापस लाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये हैं.

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा : हमें जो ताजा जानकारी मिली है, उसके अनुसार हमारे राज्य के तीन नागरिकों की कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मौत हुई है. मारे गये तीनों लोगों की पहचान कोलकाता के बैष्णबघाटा निवासी बितान अधिकारी, साखेरबाजार के समीर गुहा और पुरुलिया जिले के झालदा निवासी मनीष रंजन मिश्र के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राज्य सरकार का प्रशासनिक अमला मौजूद है. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली स्थित आवासीय आयुक्त का कार्यालय पीड़ित परिवारों के संपर्क में है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ हैं. उन्होंने कहा : हम सभी के लिए बेहद दुखद समय है. इस घटना से हम सभी शाकाकुल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है