भांगड़ : तृणमूल नेता की हत्या में सुपारी किलर सहित तीन और हुए गिरफ्तार
भांगड़ डिविजन के उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयगंज बाजार के पास बीते गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, कोलकाता
भांगड़ डिविजन के उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयगंज बाजार के पास बीते गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अजहरुद्दीन मोल्ला (25), जहां अली खान उर्फ कंगाल (50) और राजू मोल्ला (26) के रूप में हुई है. इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में इलाके के तृणमूल नेता मोफज्जल मोल्ला को हत्या का मास्टरमाइंड बताकर गिरफ्तार किया था. मोफज्जल मोल्ला मृतक रज्जाक खान का करीबी सहयोगी था और दोनों नेता स्थानीय विधायक शौकत मोल्ला के भी करीबी माने जाते थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों में सुपारी किलर से लेकर टीपर (मुखबिर) तक शामिल हैं. अजहरुद्दीन मोल्ला पर आरोप है कि वह वारदात की रात मृतक रज्जाक खान की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और सुपारी किलर को रज्जाक की हर गतिविधि की जानकारी दे रहा था. पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के इस वारदात में शामिल होने के पर्याप्त सबूत उनके पास मौजूद हैं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस गिरोह में और भी कोई शामिल है या नहीं. पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में दो अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनके नाम पुलिस को मिले हैं. पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
