विधानसभा चुनाव के लिए होंगे 15 हजार अतिरिक्त मतदान केंद्र

विधानसभा चुनाव के लिए होंगे 15 हजार अतिरिक्त मतदान केंद्र

By SANDIP TIWARI | December 2, 2025 11:13 PM

कोलकाता. राज्य में वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए लगभग 15 हजार अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से ज्यादातर मतदान केंद्र निजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्सों के भीतर बनाये जायेंगे. बता दें कि, वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कुल 80 हजार 681 पोलिंग बूथ थे. विधानसभा चुनाव 2026 के लिए यह संख्या बढ़कर 95 हजार 668 हो जायेगी. इसका मतलब है कि अगले साल राज्य में 14 हजार 987 नये मतदान केंद्र जोड़े जायेंगे. चुनाव आयोग ने जिला अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं कि वे उन बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्सों की पहचान करें, जहां ऊंची इमारतें (हाई-राइज टावर) मौजूद हैं और जहां मतदान केंद्र खोले जा सकते हैं. इन निर्देशों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 14 हजार 987 अतिरिक्त बूथों का बड़ा हिस्सा ऐसे हाउसिंग कॉम्प्लेक्सों में ही बनाया जायेगा. इनमें से अधिकांश बूथ कोलकाता और अन्य प्रमुख जिला शहरों में होंगे, जहां इस तरह के हाई-राइज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स अधिक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है