दीघा में समुद्र की लहरों में भी भारी उफान

बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के असर से समुद्र उफान पर है, जिसका असर दीघा, शंकरपुर तट समेत पूर्व मेदिनीपुर के अन्य तटीय क्षेत्रों में भी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 24, 2025 12:58 AM

सतर्कता बरतने के लिए प्रशासन का अभियान तेज, आमलोगों को भी किया गया सावधान

प्रतिनिधि, हल्दियाबंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के असर से समुद्र उफान पर है, जिसका असर दीघा, शंकरपुर तट समेत पूर्व मेदिनीपुर के अन्य तटीय क्षेत्रों में भी है. जिला प्रशासन ने सतर्कता अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को माइकिंग कर मछुआरों को गहरे समुद्र से लौटने और स्थानीय निवासियों को जरूरी सामान सुरक्षित रखने की सलाह दी गयी. साथ ही समुद्र में फिलहाल मछली पकड़ने पर पाबंदी लगा दी गयी है. पूर्व मेदिनीपुर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि संभावित प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. हालांकि, लोगों से अनावश्यक डरने की बजाय सतर्क रहने की अपील की गयी है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मृत्युंजय हालदार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लोग कंट्रोल रूम से संपर्क करें. कंट्रोल रूम का नंबर है : 03228-262728. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की स्थिति स्पष्ट होगी. इसके असर से राज्य के विभिन्न जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की आशंका है. प्रशासन लगातार मौसम विभाग की अपडेट रिपोर्ट पर नजर रख रहा है. मंगलवार को रामनगर ब्लॉक-एक प्रशासन ने दीघा व आसपास के समुद्र तटीय इलाकों में प्रचार अभियान चलाया. इधर, दीघा में सतर्कता के बावजूद कई पर्यटक समुद्र में नहाने उतर गये. रामनगर ब्लॉक-एक के पदिमा-दो ग्राम पंचायत प्रधान तथा दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशांत कुमार पात्र ने बताया कि प्रशासन की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की गयी है. पर्यटकों को समुद्र में न उतरने की हिदायत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है