छठ के दौरान हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

इस बार छठ महापर्व के दौरान बारिश का साया मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवात को देखते हुए शुक्रवार को अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 25, 2025 1:10 AM

मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी

संवाददाता, कोलकाता

इस बार छठ महापर्व के दौरान बारिश का साया मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे एक चक्रवात को देखते हुए शुक्रवार को अलीपुर मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. कोलकाता भी इससे अछूता नहीं है. चक्रवात के कारण महानगर में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश शुरू हो जायेगी. दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर व पूर्व मेदिनीपुर में रविवार और सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार से इन जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेंटीमीटर) होने की आशंका है. मंगलवार को कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली व झाड़ग्राम में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. गरज के साथ बारिश भी होगी. उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम व हावड़ा में बुधवार को भी भारी बारिश जारी रहेगी. गुरुवार को नदिया, मुर्शिदाबाद व पूर्व बर्दवान के लिए चेतावनी जारी की गयी है. गुरुवार तक कोलकाता में छिटपुट बारिश जारी रह सकती है.

उत्तर बंगाल में भारी बारिश की आशंका : उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश की आशंका है. बुधवार को जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में व गुरुवार को मालदा, दक्षिण दिनाजपुर, कूचबिहार और अलीपुरदुआर में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार सुबह दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. शनिवार तक इसके तीव्र होकर एक अवदाब (बढ़ती हवा के कारण कम वायुमंडलीय दबाव का क्षेत्र) का रूप लेने की उम्मीद है. रविवार को यह गहरे अवदाब का रूप ले लेगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यह और तीव्र हो सकता है व सोमवार तक दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन सकता है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. हालांकि चक्रवात की सटीक शक्ति और यह किस दिशा में आगे बढ़ेगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

तटीय क्षेत्रों में चल सकती है आंधी, मछुआरों के समुद्र में जाने पर रोक

चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल की खाड़ी व तटीय क्षेत्रों में आंधी चलने की आशंका है. समुद्र में तेज लहरें भी उठेंगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को समुद्र में हवा की गति बढ़ कर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे और रविवार को 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी. रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच समुद्र में हवा की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. चक्रवात के विकसित होने के बाद बुधवार तक समुद्र में तूफान की अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसके परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से सटे समुद्र में तूफानी मौसम रहेगा. बंगाल की खाड़ी में मंगलवार तक 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है, इसलिए राज्य के सभी मछुआरों के 28 अक्तूबर तक समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है