एयरपोर्ट पर है मसजिद, जिससे सुरक्षित संचालन में पैदा हो रही बाधा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री का जवाब

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 11:04 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री का जवाब कोलकाता. देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक महानगर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में दूसरे रनवे के निर्माण को लेकर मस्जिद विवाद बना हुआ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने मस्जिद को यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए हटाने की मांग की है. इस रनवे के निर्माण में एक मस्जिद बाधा बन रही है, जिसे एएआइ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है. कोलकाता एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण व विस्तार का काम चल रहा है, जिसका लक्ष्य इसकी यात्री क्षमता को दोगुना करना है. उड़ानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, दूसरे रनवे की तत्काल आवश्यकता है. लेकिन मस्जिद हटाने को लेकर एएआइ को राज्य सरकार से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. वहीं, अब भाजपा ने भी इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेरा है. भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने यह मुद्दा उठाते हुए ममता सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है. भाजपा का कहना है कि राज्य सरकार धार्मिक भावनाओं को राष्ट्रीय सुरक्षा और यात्रियों की जान से ऊपर रख रही है और यह एक गैर-जिम्मेदाराना कदम है. अमित मालवीय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा : बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने राज्यसभा में एक अहम सवाल उठाया कि कोलकाता एयरपोर्ट के परिचालन क्षेत्र के अंदर स्थित मस्जिद के बारे में अब सरकार ने इसे ऑफिशियली रूप से रुकावट माना है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि एक मस्जिद दूसरे रनवे के पास स्थित है, जो सुरक्षित संचालन में बाधा डालती है. इससे रनवे थ्रेशहोल्ड 88 मीटर खिसक गया है. यह उस स्थिति में रनवे के उपयोग को प्रभावित करता है, जब पहला वाला रनवे भी उपलब्ध नहीं होता. यात्रियों की सुरक्षा को तुष्टीकरण की राजनीति के लिए बलि नहीं चढ़ाया जा सकता. ममता बनर्जी को यह समझना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है