खड़गपुर में आम हड़ताल रही बेअसर मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में आंशिक असर
देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में वामपंथी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत हड़ताल का खड़गपुर शहर में खास असर नहीं दिखा.
खड़गपुर से छह हड़ताल समर्थक गिरफ्तार, दासपुर में समर्थकों व पुलिस में झड़प
प्रतिनिधि, खड़गपुरदेशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में वामपंथी संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत हड़ताल का खड़गपुर शहर में खास असर नहीं दिखा. बाजार, स्कूल, दुकानें और यातायात सामान्य रूप से चालू रहे. हालांकि पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के कई इलाकों में हड़ताल का आंशिक असर देखा गया और वामपंथी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. खड़गपुर में एलआइसी कार्यालय को बंद कराने पहुंचे छह बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. वहीं, दासपुर इलाके में हड़ताल समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की झड़प हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया.बारिश ने रोका जोश, पर नारों में नहीं थी कमी ः पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले के विभिन्न स्थानों पर किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा लाल झंडा लेकर सड़कों पर उतरे. बारिश के बावजूद उन्होंने रैली और नारेबाजी जारी रखी. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार की “जनविरोधी नीतियों ” के खिलाफ तीखे भाषण दिये.
सरकार पर लगाये गंभीर आरोप ः वक्ताओंं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है. सरकारी स्कूल, अस्पताल और सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे बुनियादी अधिकार आम जनता की पहुंच से दूर हो रहे हैं. हड़ताल समर्थकों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ””दो भारत”” की नीति चला रही है- एक अमीरों का और दूसरा गरीबों का. भाजपा और आरएसएस धार्मिक मुद्दों को हवा देकर असली समस्याओं से ध्यान भटका रहे हैं.कुछ जगहों पर पुलिस ने बरती सख्ती ः कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों को रोकने की कोशिश की, वहीं मेदिनीपुर में पुलिस ने जबरन बंद किये गये कॉलेज का ताला खुलवाया. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित बनाये रखने के लिए सख्ती बरती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
