साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस ने लौटायी राशि
लेकटाउन थाना इलाके के निवासी दीपक कांति बनर्जी साइबर ठगी के शिकार हुए थे.
कोलकाता. लेकटाउन थाना इलाके के निवासी दीपक कांति बनर्जी साइबर ठगी के शिकार हुए थे. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें एक फोन आया और फोन करने वाले ने अपना नाम उज्ज्वल मुखर्जी बताया और अपनी पहचान शाखा प्रबंधक के रूप में भी बतायी. फिर उज्ज्वल मुखर्जी ने उनसे केवाईसी सत्यापन के लिए कहा और शिकायतकर्ता ने अपना पैन विवरण और अन्य विवरण प्रदान कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने देखा कि उसके बैंक खाते से 1,50,000/- रुपये और फिर 1,46,500/- रुपये की राशि निकाल ली गयी. जांच के दौरान पुलिस ने राशि बरामद की. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शिकायतकर्ता को धनराशि वापस करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और शिकायतकर्ता को 1,40,000/- रुपये वापस कर दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
