मुख्यमंत्री व सीपी का घटनास्थल पर जाना अनैतिक व असंवैधानिक : शुभेंदु
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आइपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर जाने को अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप करार दिया.
कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आइपीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर जाने को अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप करार दिया. केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी द्वारा प्रतीक जैन के आवास पर जाने की निंदा करते हुए शुभेंदु ने कहा कि ईडी को इस संबंध में कानून के अनुसार मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने लाउडन स्ट्रीट स्थित जैन के आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री के वहां पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा : मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री और कोलकाता पुलिस आयुक्त का वहां जाना अनैतिक, असंवैधानिक और केंद्रीय एजेंसी की जांच में सीधा हस्तक्षेप है.भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा कोलकाता में की गयी छापेमारी के दौरान तत्कालीन कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आधिकारिक आवास पर गयी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
