नेवी और कोस्टगार्ड को सतर्क रहने का निर्देश

गंगासागर मेला

By SANDIP TIWARI | January 2, 2026 11:07 PM

गंगासागर मेला

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सागरद्वीप पर सात जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाले गंगासागर मेले को लेकर इस बार भारतीय नौसेना और तटरक्षक को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं.

राज्य सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि बांग्लादेश में हाल ही में अशांति की स्थिति बनी हुई है और बंगाल की खाड़ी में स्थित गंगासागर मेला बांग्लादेश के नजदीक होने के कारण सीमा पार से किसी भी प्रकार की खलल डालने की आशंका है. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि घुसपैठिये गंगासागर मेले में अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. गंगासागर मेले में हजारों नागा साधु और संत आते हैं, जबकि लाखों श्रद्धालु भी यहां पहुंचते हैं. ऐसे में सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने इस बार पहले से कहीं अधिक कड़ी तैयारी की है. इस वर्ष सुरक्षा के लिए 15,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे. इसके साथ ही जमीन, हवा और पानी तीनों जगह पर निगरानी रखी जायेगी.

ड्रोन कैमरों के माध्यम से गंगासागर मेले की गतिविधियों पर भी सतत नजर रखी जायेगी. राज्य सरकार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं और साधुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है और किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं से बचाव करना है. इधर गंगासागर मेले को लेकर बाबूघाट में साधु-संतों का आना शुरू हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है