आई-पैक दफ्तर रेड मामले में केंद्र सख्त, गृह मंत्रालय ने ईडी से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

ED Raid I-PAC Office: रिपोर्ट में यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि जांच के दौरान किस तरह की बाधाएं आयीं, क्या राज्य पुलिस की भूमिका जरूरत से ज्यादा सक्रिय थी और केंद्रीय बलों की भूमिका क्या रही.

By Ashish Jha | January 9, 2026 2:18 PM

ED Raid I-PAC Office: कोलकाता. आई-पैक के दफ्तर और संस्था के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर हुई तलाशी के दौरान कथित तौर पर जांच में बाधा पहुंचाने के आरोपों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्रालय ने ईडी से जल्द से जल्द पूरी जानकारी देने को कहा है. ईडी सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि जांच के दौरान किस तरह की बाधाएं आयीं, क्या राज्य पुलिस की भूमिका जरूरत से ज्यादा सक्रिय थी और केंद्रीय बलों की भूमिका क्या रही. गुरुवार को ईडी ने कुछ प्रारंभिक बिंदु गृह मंत्रालय को भेजे थे, लेकिन अब विस्तृत रिपोर्ट तलब की गयी है.

ममता बनर्जी पर लगाया गया है गंभीर आरोप

गुरुवार सुबह ईडी की दिल्ली से आयी टीम ने कोलकाता के सेक्टर फाइव स्थित आई-पैक के दफ्तर और लाउडन स्ट्रीट स्थित प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान चलाया था. इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंचीं और वहां से कुछ फाइलें और लैपटॉप अपनी गाड़ी में रखे जाने का आरोप ईडी ने लगाया है. इसके बाद मुख्यमंत्री आई-पैक के दफ्तर भी गयी थीं और वहां से भी कुछ दस्तावेज साथ ले जाने की बात सामने आयी. ईडी ने इस पूरी घटना को जांच में बाधा बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. एजेंसी का दावा है कि संवैधानिक पद की शक्ति का दुरुपयोग कर जांच को प्रभावित किया गया और दस्तावेज जबरन ले जाये गये.

ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेज चुराने की कोशिश की गयी. आई-पैक मामले को लेकर ईडी के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है, जिसमें आई-पैक और ईडी दोनों को पक्षकार बनाया गया है. शुक्रवार को अपराह्न हाइकोर्ट में दोनों मामलों की सुनवाई होने की संभावना है.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी